जब भी हम किसी चीज को देखते है तो, उस चीज की सुचना और तस्वीरें हमारी आँखे हमारे दिमाग को भेजती है, तभी हम किसी चीज को सही ढंग से समझ पाते है | आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी भी चीज की सुचना हमारी आँखों से दिमाग तक पहुँचने में 13 मिलीसेकंड का समय लगता है | आपकी जानकारी के लिए बता दे जब भी हम किसी तस्वीरें को या किसी भी चीज को देखते है तो हम उसे किस तरह समझते है, ये हमारी सोच और विचारधारा पर निर्भर करता है |
इसे समझने के लिए आपको दी गयी तस्वीर को ध्यान से देखना है | एक बार में भले ही ये तस्वीरें एक जैसी दिखे लेकिन गौर से देखने पर आपको इनमे फर्क नजर आने लगेगा | आपको इस तस्वीर में से किसी भी एक आकृति को चुनना है, जो आपको खुश दिखाई दे रही हो | इससे आपकी वर्तमान मानसिक स्थिति के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है |
पहला चेहरा
यदि आपका जवाब पहला चेहरा है तो आप बड़े ही जिज्ञासु किस्म के व्यक्ति है | आप अपनी जिंदगी को एक खेल की तरह देखते है, जिसे खेलने के लिए आप नए नए तरीके खोजते रहते है | आपके नजरिये में आपकी जिंदगी एक ऐसी भूलभुलैया है, जहाँ आपको हर पल किसी नयी चुनौती का सामना करना पड़ता है |
दूसरा चेहरा
यदि आपको दूसरा चेहरा ज्यादा हंसमुख नजर आता है तो इससे साफ़ है कि तार्किक और बेहद ही सिद्धांतवादी व्यक्ति है, जिसे अपनी हर चीज सही समय पर सही जगह चाहिए | आपके लिए किसी पर भी आसानी से भरोसा करना आसान नहीं है | आप समय की बहुत इज्जत करते है, इसीलिए आप अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित है |